विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की गई

आज दि. 8 सितम्बर 2023 को जी. एस. कालेज जबलपुर और नगर निगम , जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से स्टेक होल्डर सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य जी नें अपने उद्बबोधन में कहा कि हम सभी की समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है।हमारे नगर में स्वच्छता बनाए रखने में विद्यार्थी महत्व पूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।

 

GS CULTURAL

 Active participation of students in Cultural Activities is promoted by the members of the Cultural Committee.

THE EVENTS THAT ARE ORGANIZED ARE

  • Group Discussion
  • Debate
  • Extempore
  • Mimicry
  • Mime
  • Skit
  • Drama
  • Group Dance – Folk
  • Solo Dance – Classical
  • Solo Song – Western and Indian
  • Group Song – Western and India
  • Poster Making
  • Drawing
  • Collage Making
  • Rangoli

मुख्यमंत्री सीखो,कमाओ योजना प्रचार -प्रसार एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा आज दिनाँक 14 जून 2023 को महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 14 में कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाहवा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एन. सी.त्रिपाठी जी ने विद्यार्थियों को योजना के सम्बन्ध में अभिप्रेरित किया ।विद्यार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी डॉ नीरज केशरवानी के द्वारा दी गई कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मिलित होने के लिये डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ आर.के.पटैल एवं अनुराग सिंह ने प्रेरित किया।कार्यशाला में 63 विद्यार्थी सम्मिलित हुए