सूर्य नमस्कार एवं विकसित भारत पर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार एवं विकसित भारत पर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम सम्पन्न ।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन व लाइव प्रसारण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनसी त्रिपाठी जी अध्यक्षता में व योगाचार्य डॉ सुनील देशपांडे जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज केशरवानी ने किया।

डॉ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी की पुस्तकHuman Resource Management का विमोचन

डॉ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी की पुस्तकHuman Resource Management का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन सी त्रिपाठी के द्वारा किया गया, जिसमें डॉ शिव कुमार व्यास एवं डॉ सी के चौकसे मौजूद रहे। सभी ने उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

CA बनने पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया

दिनाँक 3 जनवरी 2025 को महाविद्यालय के 8 पूर्व विद्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की है, उन्हें CA बनने पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश जबलपुर के प्रभारी सदस्य डॉ अमरेन्द्र पाण्डेय ने की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन सी त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

दो दिवसीय FDP कार्यशाला

IQAC , G. S. College of Commerce and Economics (Autonomous), Jabalpur , के तत्वाधान में दो दिवसीय FDP कार्यशाला 1 एवं 2 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया |
जिसमे निम्नलिखित विषयो पर कार्यशाला आयोजित हुई |
1) ERP कार्यप्रणाली
2) ICT- Modern Teaching Techniques
जिसमे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपक और और कर्मचारी उपस्तिथ रहे |

व्यावहारिक कार्यकुशलता सृजन कार्यशाला का शुभारंभ

वाणिज्य विभाग के द्वारा महाविद्यालय के विधायर्थियो में व्याववहारिक कार्यकुशलता सृजन हेतु डॉ अमरेंद्र पांडे जी के निर्देशानुसार आज 2 जनवरी25 को प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेशचंद्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डॉ दुर्गेश बाबू कोष्टा व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजकुमार गौतम जी एवम श्री कुलदीप तिवारी डिविजनल कोर्डिनेटर एम पी ऑनलाइन भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।आज 34 विद्यार्थियों ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर की स्थापना व संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज कुमार केशरवानी के द्वारा किया गया।

The CPBFI program was inaugurated

The CPBFI program was inaugurated on Monday, December 30, 2024 at 10:30am through google meet. Our college Principal Dr. N.C. Tripathi inaugurated the program and spoke about the importance of the course and its impact on students trying to find placement in the banking, finance and insurance sectors.
CPBFI was represented by Ms Shakti Dwivedi, trainer banking for CPBFI . She spoke about the importance of the course in bridging the gap between a fresher and experience holder by providing the students with industry knowledge and soft skill.
Dr Gyanendra Tripathi, HOD Management, Dr Shiv Kumar Vyas, Incharge IQAC, Ms Rukmani Sharma, CPBFI were present.
Shri Praveen Singh , Incharge CPBFI proposed the vote of thanks. Ms Sumona Ghosh coordinated the meet.

संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन शूटिंग प्रतियोगिता

महाविद्यालय के छात्र आशय अग्रवाल ने संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन शूटिंग प्रतियोगिता में 10 mtr राइफल इंवेट में 200 में से 199 point के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन सी त्रिपाठी सर एवं प्राध्यापक आशय का सम्मान करते हुए

राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

भारतीय ज्ञान पंरपरा प्रकोष्ठ के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ चंद्रकुमार कुमार चौकसे v डॉ नीरज कुमार केशरवानी सहायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

गोदग्राम एटखेड़ा में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई

महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ एन. सी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोदग्राम एटखेड़ा में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री घनश्याम श्रीपाल (सरपंच) कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ नीरज कुमार केशरवानी, महिला इकाई प्रभारी डॉ सुनीता उपाध्याय सौरभ शुक्ला व अवनीश कुमार

Introduction to Banking( Including Investor Grievance Redressal Mechanism and dealing with Cyber Frauds)

दिनांक 21/12/24 को G. S. College of Commerce and Economics (Autonomous), Jabalpurमें प्राचार्य डॉ एन. सी. त्रिपाठी ,IQAC प्रभारी डॉ एस. के. व्यास, संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के दिशानुसार IQAC, स्व. श्री यशवंतशंकर धर्माधिकारी शोध पीठ एवं निगमीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया | जिसका विषय : Introduction to Banking( Including Investor Grievance Redressal Mechanism and dealing with Cyber Frauds) था | कीनोट स्पीकर के रुप CA Hemant Kumar Lalwani, Chairman ICAI Jabalpur Branch, CA Shantanu Singh Chauhan, Secretary ICAI Jabalpur Branch, CA Rishabh Paroha, मुख्य वक्ता के रुप उपस्थित थे|
सभी मुख्य वक्ताओं द्वारा Bankingएवं financial sector में फ्रॉड के तरीके और रोकथाम के बारे में विस्तारपूरक समझाया | इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, स्टाफ तथा बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे | मंच संचालन डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी तथा आभार डॉ एस. के. व्यास ने किया |

एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला

उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत “एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला ” दिनांक 21 दिसंबर 2024 को शासकीय कला महाविद्यालय पनागर, जबलपुर में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के, कॅरियर एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत, डॉ. आर. के. पटेल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों नें सहभागिता की।

Distribution of Certificates

Certificates were given to students on 21 December 2024 who cleared the following certificate courses: 1. Hospital Management and Administration 2. E Filing of Income Tax Return and GSt 3. Digital Marketing

अंतरराष्ट्रीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर गोविन्दराम सक्सेरिया अर्थ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया

21 दिसंबर 2024 , अंतरराष्ट्रीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर गोविन्दराम सक्सेरिया अर्थ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर हार्टफुलनेस संस्था से
पधारे जी .पी. रजक ने ध्यान की तकनीक और लाभों के बारे में जानकारियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एन सी त्रिपाठी जी ने की। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

किक्रेट प्रतियोगिता में जी एस कालेज की शानदार जीत

अंतर महाविद्यालयीन किक्रेट प्रतियोगिता में जी एस कालेज की शानदार जीतअंतर महाविद्यालयीन किक्रेट प्रतियोगिता के दौरान खेले गए फाइनल मुकाबले में जी एस कालेज ने संत अलायसियस कालेज को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया

An MOU was signed between G.S. College of Commerce & Economics and Vivechana IAS

An MOU was signed between G.S. College of Commerce & Economics and Vivechana IAS on December 12, 2024 for providing educational training regarding civil services preparation and to create awareness for competitive exams to the students of G.S. College, Jabalpur. Shri Sandeep Tiwari, Director, Vivechana and Dr N.C. Tripathi , Principal G. S. College were the signatories of this MOU. Deputy Collector Shri Shirish Pyasi, Shri Vivek Mishra from Vivechana IAS, Dr. Shiv Kumar Vyas, Incharge IQAC, Shri Praveen Singh , Incharge Career & Placement Cell, Ms Sumona Ghosh, Member Career & Placement Cell were present during the signing.

विद्यार्थियों में स्वरोजगार के भाव सृजन हो इस हेतु शैक्षिणक भ्रमण

स्वरोजगार कि सृजन हेतु जीएस महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल जबलपुर स्थित जनता डेरी फार्म का निरीक्षण करने हेतु पहुंचा! जहां विद्यार्थियों ने दूध उत्पादों के रोजगार के अवसर पर विभिन्न बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की तथा प्लांट की रोजगार के अवसर की संभावनाओं के बारे में जाना। यह शैक्षणिक भ्रमण दल डॉक्टर अमरेंद्र पांडे जी के निर्देशानुसार एवं माननीय प्राचार्य डॉ. नरेश चंद्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दुर्गेश बाबू कोष्ठा, डॉ शक्ति प्रथाभन,डॉ नीरज केशरवानी, डॉ सुनीता उपाध्याय उपस्थित थी!

Interview and Placement

Career Guidance and Placement Cell in association with Just Dial conducted interview and placement on 17. 12. 2024 for students for the post of Sales & Marketing.

National Command Center against Quackery and Cyber Crime

National Command Center against Quackery and Cyber Crime inaugurated at GS College.Indian Dermatologists and Doctor Against Quackery (IDDAQ) in collaboration with GS College of Commerce and Economics under the banner of Ethical Dermatologists Foundation was inaugurate the National Command Center against Quackery and Cybercrime on 13th December 2024. This center will also help in taking the complaints of quack doctors and victims of cybercrime across India to the government and getting them justice. Due to which appropriate legal action will be taken against quack doctors and fraudsters who cheat innocent patients and the general public.
The chief guests of the program was Shri DM Dharmadhikari, retired Judge of the Supreme Court of India and Justice Shri Satyaranjan Dharmadhikari, retired Chief Justice of Mumbai High Court. The special guests of the program was Advocate Shri Ashutosh Dharmadhikari, Trustee Shiksha Mandal Madhya Pradesh, Jabalpur, Dr. Anurag Tiwari President CDSI India, Dr. Nitin Pandya President IADVL Madhya Pradesh, Dr. Varun Tyagi Founder National President IDDQ, Dr. Sanjay Mishra, CMHO Jabalpur, Dr. Suneet Dubey Dermatologist and Consultant Jabalpur Madhya Pradesh, Dr. Pushpraj Bhatale, State Secretary IMA Madhya Pradesh, Advocate Shivendra Pandey National Legal Escort IDDQ Headquarters, Dr. Aditya Parihar, Secretary IMA Jabalpur, Dr. Avijit Vishnoi President IMA Jabalpur, Dr. Manish Mishra Civil Surgeon Jabalpur and Shri Sachin Upadhyay, Regional Head, ICICI Bank, Madhya Pradesh East. The program was coordinated by Dr. Naresh Chandra Tripathi, Principal, GS College of Commerce and Economics, Autonomous Jabalpur and organized by Dr. Amarendra Pandey Founder National General Secretary Indian Dermatologists and Doctors Against Quackery.

Award for Best Writer of the Year 2023

पेटेंट रजिस्ट्रेश

गीता जयंती

गीता जयंती के अवसर पर युवाओं के लिए गीतासार की उपयोगिता विषय पर सम्पन्न हुआ व्यख्यान

An orientation program for CPBFI

Under the guidance of our Principal Dr. N.C. Tripathi was held on 05.12.2024 in Room No 14 at 10:00am. The trainer for the course Mr. Joydeep Samaddar addressed the students about the benefits of the skills acquired under the course. Dr. Gyanendra Tripathi extended his support and time to make the program a success. The program was coordinated by Praveen Singh (Incharge, CPBFI) . Dr. R.K Patel, Dr. Anurag Singh, Sumona Ghosh, Sachin Malve and Abhilash Dubey were actively involved in the program.

Art and Craft Workshop

पेटेंट रजिस्ट्रेशन

गोद लिए गए गॉंव एटखेड़ा में सामाजिक योगदान

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा गोद लिए गए गॉंव एटखेड़ा में सामाजिक योगदान के अंतर्गत आज गॉंव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधार्थियो के भोजनं हेतु 30 थालीयां हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुनीता उपाध्यक्ष के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेशचंद्र त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार केशरवानी की उपस्थित में विधालय के शिक्षक गण को प्रदान की।इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री डेनियल पटेल , ग्राम सचिव श्री घनश्याम श्रीपाल व सभी पंचगण उपस्थित रहे।

संविधान स्थापना दिवस

आज संविधान स्थापना दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन. सी. त्रिपाठी जी द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलाई गई एवं अंतर महाविद्यालय समूह नृत्य! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में समूह नृत्य प्रतियोगिता में जी. एस. काॅलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भूमि पूजन

महाविद्यालय में सायकल स्टैंड निर्माण का भूमि पूजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अमरेंद्र पांडे एवं प्राचार्य डॉ विनोद कुमार मिश्रा के साथ महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

शिक्षा संकाय द्वारा दिया थाली एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

गोविंदराम सेकसरिया अर्थ वाणिज्य (स्वशासी) महाविद्यालय में दिनांक 25- 10 -2024 को शिक्षा संकाय द्वारा दिया थाली एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कला- कौशल को निखारकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना रहा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ विनोद कुमार मिश्रा जी ने विद्यार्थियों द्वारा सज्जित किए गए दिये ,थाली एवं कलश सज्जा के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खूब सराहना की एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । विभागाध्यक्ष डॉ अर्पणा पांडे के मार्गदर्शन में शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों डॉ. वंदना परोहा डॉ. तृप्ति दीक्षित डॉ. डिंपल भल्ला, कुमारी कौसर बानो, डॉ. शैल मिश्रा का सहयोग रहा। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ .एन.सी.त्रिपाठी, डॉ. एस. के. व्यास, डॉ.सुनील देशपांडे, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. आर.के. पटेल रजिस्ट्रार सुभाष पांडे आदि की उपस्थिति रही प्रतियोगिता में लगभग 20-25 विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।

हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में "मेरा गौरव मेरी हिन्दी एवं मेरा गौरव मेरा देश" विषय पर निबंध एवं कविता लेखन स्पर्धा आयोजित की गई।

दिनाँक 14 सितंबर 2023 को हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में “मेरा गौरव मेरी हिन्दी एवं मेरा गौरव मेरा देश” विषय पर निबंध एवं कविता लेखन स्पर्धा आयोजित की गई। उक्त स्पर्धाओं का पुरुस्कार वितरण महाविद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर भाषण एवं काव्य पाठ किया। लगभग 140 विद्यार्थियों ने स्पर्धाओं में सहभागिता की। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील पाहवा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ शिव कुमार व्यास सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन डॉ सुनीता उपाध्याय ने किया।

“Workshop on Outcome Based Education (OBE) 12 Aug 2023

On 12August 2023, I.Q.A.C.of G. S .College of Commerce and Economics (Autonomous) Jabalpur, organised a workshop for faculty members on Outcome Based Education (OBE). Prof. Harendra Sarswat  was key speaker . He explained in detail about the objectives of OBE and methodology to calculate COs.POs.and PSOs. attainment with reference to NAAC accreditation.

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम :- 08 Aug 2023″

08 अगस्त 2023 को गोविंदराम सेकसरिया अर्थशास्त्र-वाणिज्य (स्वायत्त) महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के निरीक्षक श्री संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक श्री विजय सिंह, श्री कमलेश्वर रैकवार एवं टीम एन.सी.सी. 14 सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के. मॉक ड्रिल के माध्यम से कैडेटों को बाढ़, भूकप, सड़क दुर्घटना जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

“विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम :- 11 July 2023”

आज जी. एस.कालेज ,जबलपुर में आई.क्यू.ए. सी. द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में छात्रों को विश्व जनसंख्या दिवस के इतिहास तथा जनसंख्या वृद्धि से धरती पर बढ़ रहे भार से उत्पन्न समस्याओं पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई गई । तत्पश्चात इस डाक्यूमेंट्री पर आधारित क्विज तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।

FDP on “ICT Tools for E-Content Development”

In an initiative towards making ICT Tools more effective in the teaching-learning process, the Department of Computer Science combined with IQAC organized a Two Day Faculty Development Programme on “ICT Tools for E-Content Development” . Today on 22- 6-23 the  first day , the session  explained the usage of MS Word as a Tool for writing effective reports .All the faculty members of College participated in programme.

Mr Anurag Upadhyay

Head- Department of Computer Science

मुख्यमंत्री सीखो,कमाओ योजना प्रचार -प्रसार एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा आज दिनाँक 14 जून 2023 को महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 14 में कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाहवा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एन. सी.त्रिपाठी जी ने विद्यार्थियों को योजना के सम्बन्ध में अभिप्रेरित किया ।विद्यार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी डॉ नीरज केशरवानी के द्वारा दी गई कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मिलित होने के लिये डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ आर.के.पटैल एवं अनुराग सिंह ने प्रेरित किया।कार्यशाला में 63 विद्यार्थी सम्मिलित हुए

विद्यार्थियों का मार्गदर्शन “छात्र स्नातक के बाद क्या करें”

जी एस कॉलेज, जबलपुर में आज दिनांक 12/06/2023 को ” छात्र स्नातक के बाद क्या करें” इस विषय पर एक मार्गदर्शन सत्र का आयोजन इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिव कुमार व्यास और डॉ आशीष मिश्रा ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। जैसे स्नातक के बाद किस रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जाए? ये पाठ्यक्रम देश के किन किन विश्वविद्यालयों में उपलब्ध है और इन पाठ्यक्रमों की शुल्क संरचना कैसी है? जिन पाठ्यक्रमों की फीस अधिक है उनके लिए बैंकों से वित्त पोषण की कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं? महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार पाहवा एवं आई.क्यू.ए.सी प्रभारी डॉ एन.सी. त्रिपाठी ने इस महत्वपूर्ण आयोजन हेतु प्राध्यापकों की सराहना की।

 
 

गो. से. अर्थ वाणिज्य महाविद्यालय (स्वशासी) ,जबलपुर.

दि. 23 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से अकादमिक व प्रशासनिक आडिट ( आंतरिक )समिति द्वारा अकादमिक विभागों व प्रशासनिक इकाइयों का निरीक्षण कार्य सम्पन्न हुआ । डा. एस.एस.ठाकुर ,पूर्व प्राचार्य ,जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज (आटोनोमस),और डा.के.एस.पटेल ,प्रोफेसर, शास.एम.एल.बी.गर्ल्स आटोनोमस कालेज, भोपाल द्वारा आडिट किया गया ।महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों नें अपनें कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।आडिट प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस.के. पाहवा और शिक्षा मण्डल के सदस्य डा. अमरेंद्र पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
डा.एन. सी. त्रिपाठी
समन्वयक IQAC.

G.S. COLLEGE ORGANIZE “INDUSTRIAL TOUR OF MEDIFARMA SURGICAL COTTON FACTORY. “ 
05/03/2022
G.S. COLLEGE CELEBRATE NATIONAL FESTIVAL “73rd rEPUBLIC DAY” 
26/01/2022
G.S. COLLEGE ORGANIZE INAUGURAL PROGRAM  FOR  “TALLY CERTIFICATION COURSE” 
17/01/2022
G.S. COLLEGE ORGANIZE EVENt FOR AAZADI KA AMRIT MAHOTSAV  “सूर्य नमस्कार जीवनी शक्ति आधार” 
14/01/2022
G.S. COLLEGE ncc cadets celebrate ” 25th national youth festival(25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव)” 
12/01/2022
G.S. COLLEGE ORGANIZE FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM ON – “COLLEGE MANAGEMENT SYSTEM (ERP)”
10/01/2022

G.S. COLLEGE participated ON – “youth festival 2022-23 organized by rdvv”
08/01/2022
G.S. COLLEGE ORGANIZE ON OFFLINE MODE – “INTERNAL EXAMINATION FOR UG II & III YEAR STUDENTS”
04/01/2022
G.S. COLLEGE WON “INTER – COLLEGE CRICKET COMPETITION CHAMPIONSHIP TROPHY”
04/01/2022

G.S. COLLEGE WON “INTER – COLLEGE FOOTBALL COMPETITION CHAMPIONSHIP TROPHY”
14/12/2021
G.S. COLLEGE ORGANIZE -“MEHNDI & RANGOLI COMPETITION”
11/12/2021
G.S. COLLEGE ORGANIZE “BLOOD DONATION CAMP”
08/12/2021

G. S.  COLLEGE ORGANIZE “INTERNATIONAL AIDS DAY”

01/12/2021

G.S. COLLEGE ORGANIZE EVENT ON “CHILD RIGHTS DAY (बाल अधिकार दिवस)”
20/11/2021
G.S. COLLEGE ORGANIZE  “MP FOUNDATION DAY”
01/11/2021
G.S. COLLEGE ORGANIZE – “OATH CEREMONY”

हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में "मेरा गौरव मेरी हिन्दी एवं मेरा गौरव मेरा देश" विषय पर निबंध एवं कविता लेखन स्पर्धा आयोजित की गई।

दिनाँक 14 सितंबर 2023 को हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में “मेरा गौरव मेरी हिन्दी एवं मेरा गौरव मेरा देश” विषय पर निबंध एवं कविता लेखन स्पर्धा आयोजित की गई। उक्त स्पर्धाओं का पुरुस्कार वितरण महाविद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर भाषण एवं काव्य पाठ किया। लगभग 140 विद्यार्थियों ने स्पर्धाओं में सहभागिता की। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील पाहवा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ शिव कुमार व्यास सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन डॉ सुनीता उपाध्याय ने किया।

संविधान स्थापना दिवस

आज संविधान स्थापना दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन. सी. त्रिपाठी जी द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलाई गई एवं अंतर महाविद्यालय समूह नृत्य! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

An orientation program for CPBFI

Under the guidance of our Principal Dr. N.C. Tripathi was held on 05.12.2024 in Room No 14 at 10:00am. The trainer for the course Mr. Joydeep Samaddar addressed the students about the benefits of the skills acquired under the course. Dr. Gyanendra Tripathi extended his support and time to make the program a success. The program was coordinated by Praveen Singh (Incharge, CPBFI) . Dr. R.K Patel, Dr. Anurag Singh, Sumona Ghosh, Sachin Malve and Abhilash Dubey were actively involved in the program.

अंतरराष्ट्रीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर गोविन्दराम सक्सेरिया अर्थ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया

21 दिसंबर 2024 , अंतरराष्ट्रीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर गोविन्दराम सक्सेरिया अर्थ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर हार्टफुलनेस संस्था से
पधारे जी .पी. रजक ने ध्यान की तकनीक और लाभों के बारे में जानकारियां दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एन सी त्रिपाठी जी ने की। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Introduction to Banking( Including Investor Grievance Redressal Mechanism and dealing with Cyber Frauds)

दिनांक 21/12/24 को G. S. College of Commerce and Economics (Autonomous), Jabalpurमें प्राचार्य डॉ एन. सी. त्रिपाठी ,IQAC प्रभारी डॉ एस. के. व्यास, संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के दिशानुसार IQAC, स्व. श्री यशवंतशंकर धर्माधिकारी शोध पीठ एवं निगमीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया | जिसका विषय : Introduction to Banking( Including Investor Grievance Redressal Mechanism and dealing with Cyber Frauds) था | कीनोट स्पीकर के रुप CA Hemant Kumar Lalwani, Chairman ICAI Jabalpur Branch, CA Shantanu Singh Chauhan, Secretary ICAI Jabalpur Branch, CA Rishabh Paroha, मुख्य वक्ता के रुप उपस्थित थे|
सभी मुख्य वक्ताओं द्वारा Bankingएवं financial sector में फ्रॉड के तरीके और रोकथाम के बारे में विस्तारपूरक समझाया | इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, स्टाफ तथा बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे | मंच संचालन डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी तथा आभार डॉ एस. के. व्यास ने किया |